जयपुर। महेश नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन’” (आग) कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से एक पिस्टल,एक जिंदा कारतूस और पिस्टल की एक मैगजीन बरामद की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि महेश नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन’” (आग) कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित देव गुर्जर उर्फ देवा निवासी सोडाला,अभिषेक मीणा निवासी सोडाला और दीपक सोनी उर्फ काला निवासी महेश नगर को थाना इलाके में स्थित सुल्तान नगर रोड के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल,एक जिंदा कारतूस और पिस्टल की एक मैगजीन जब्त की है। पुलिस आरोपितों से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
अवैध हथियार सहित एक बदमाश को गिरफ्तार
महेश नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन’” (आग) कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार सहित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है और उसके पास से अवैध हथियार पिस्टल की मैग्जीन और जिंदा कारतूस बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि महेश नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन’” (आग) कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार पिस्टल की मैग्जीन और जिंदा कारतूस सहित बदमाश शुभम चौधरी निवासी गोविंदपुरी सोडाला को थाना इलाके में स्थित राजलक्ष्मी होटल स्वेज फार्म से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ महेश नगर थाने सहित अन्य जयपुर के अन्य थाने में मामले दर्ज है।