किराए के लिए कमरा देखने के बहाने तीन बदमाशों ने घर में घुसकर युवक को लूटा

0
198

जयपुर। किराए पर कमरा देखने के बहाने तीन बदमाशों ने घर में घुसकर एक युवक को जमकर पीटा और फिर डरा धमका कर मोबाइल से ऑनलाइन दो लाख रुपए ट्रांसफर कर लिए। घटना के सम्बंध में पीड़ित ने चौमू थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार रेनवाल रोड धोली मंडी निवासी महेंद्र कुमार कुमावत ने मामला दर्ज करवाया कि कमरा देखने के बहाने सुबह तीन बदमाश घर में घुसे और उसे अकेला पाकर मारपीट की और फिर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उसके मोबाइल से दो लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए।

इसके बाद बदमाश उसे एक कमरे में बंद कर फरार हो गए। जब अन्य परिजन घर पहुंचे तो पीड़ित ने आवाज लगाई। इस पर परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोला। इस पर पीड़ित ने परिजनों को आपबीती बताई। घटना 12 नवम्बर की सुबह करीब 11 बजे की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई लेखराम कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here