जयपुर। संजय सर्किल,जालूपुरा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम उत्तर (डीएसटी) ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चोरों सहित मोबाइल स्नेचरों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को धर—दबोचा है और उनके पास से चुराई गई नौ मोटरसाइकिल एवं मोबाईल स्नेचिंग किये हुए 23 मोबाइल भी बरामद किए गए है। सभी आरोपित पूर्व में भी नशा पूर्ति के लिए ऐसी दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके है । फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) करण शर्मा ने बताया कि संजय सर्किल,जालूपुरा थाना पुलिस और डीएसटी उत्तर ने दुपहिया वाहन चोरों सहित मोबाइल स्नेचर्स के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहजाद (18) निवासी भट्टा बस्ती जयपुर, मोहम्मद इब्राहिम (26) निवासी शास्त्रीनगर हाल भट्टा बस्ती और रणवीर सिंह उर्फ मोनू सिंह (29) निवासी शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपित नशा पूर्ति के लिए जयपुर शहर में पूर्व में भी इस प्रकार की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
पुलिस जांच में सामने आया कि जयपुर शहर में वाहन चोरों की गैंग के स्वस्य हैं, जो जयपुर शहर में पार्किंग एवं एकांत जगह में खडी मोटरसाइकिलों को चुरा लेते हैं। इसके बाद में चुराई हुई मोटरसाइकिल से जयपुर शहर में रोड पर चल रहे राहगीरों पर झपट्टा मारकर उनके मोबाईल फोन स्नैच कर ले जाते हैं।
मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म हो जाने पर रास्ते में छोड़कर आसपास खडी दुसरी मोटरसाइकिल चुराकर फरार हो जाते हैं । वहीं स्नेच किए हुए मोबाइल फोनों की बिक्री से प्राप्त राशि से अपनी नाम पूर्ति करते हैं। आरोपितों ने पूर्व में भी ऐसी अनेकों वारदात करना कबूला है।