जयपुर। सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रक्षाबंधन पर जोधपुर से जयपुर आए व्यक्ति का अपहरण कर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ऑनलाइन बुकिंग चालक को डरा-धमकाकर रास्ते में अपहरण नकदी और ऑनलाइन पेमेंट लेकर लूट की वारदात करते है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रक्षाबंधन पर जोधपुर से जयपुर आए पंकज कुमार का अपहरण कर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि रक्षाबंधन त्यौहार पर खर्च नहीं होने व अपनी बहनों को गिफ्ट देने के लिए रुपयों की आवश्यकता होने पर रात्रि के समय धाबास पुलिया के पास मिलना व रात्री में रेलवे स्टेशन पर आने जाने यात्रियों में से धाबास पुलिया की तरफ आने वाले का चयन कर धाबास पुलिया के पास तलाई में सुनसान जगह पर ले जाकर वारदात को अंजाम देते है।