हत्या की सुपारी लेकर हमला करने वाली गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार

0
117
Three miscreants of the gang that attacked after taking a contract to kill were arrested
Three miscreants of the gang that attacked after taking a contract to kill were arrested

जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या की सुपारी लेकर हमला करने वाली गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गैंग का मुख्य सरगना अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जिसकी तलाश में पुलिस टीम जगह-जगह दबिश दे रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने दो जून को थाना इलाके में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला। पीड़ित की शिकायत पर सैकड़ों सीसीटीवी खंगालते हुए पुलिस ने गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार किए। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या की सुपारी लेकर हमला करने वाली गैंग के मोहम्मद अफजल (25)निवासी शास्त्री नगर , मोहम्मद जुनैद (23) निवासी रामगंज और मोहम्मद रुस्तम(23) निवासी जयसिंहपुरा खोर को गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाश पैसा लेकर लोगों के साथ मारपीट किया करते हैं। तीनों से हुई पूछताछ के बाद गैंग के मुखिया की तलाश की जा रही है।

गौरतलब है कि जून को संजय सर्किल क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ कई व्यक्तियों ने पाइप, सरियों, डंडो से मारपीट की थी। पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई। एक विशेष टीम बना कर काम पर लगाया गया। गठित टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज एनालिसिस कर मुखबिर से मिली जानकारी के बाद तीन बदमाशों को पकड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here