जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में तीन बदमाशों ने महिला को जान से मारने की धमकी देकर उससे जेवरात व नकदी लूट कर ले गए। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस के अनुसार मूलत: बिहार हाल गणेश पुरी कल्यापुरा निवासी चांदनी देवी ने मामला दर्ज करवाया कि वह पैदल ही घर जा रही थी। रीको कांटा पेट्रोल पम्प के पास दो युवकों ने उसे रोका और शनि मंदिर का रास्ता पूछा। उसने शनि मंदिर की जानकारी होने से इनकार कर दिया तो युवकों ने एक कागज जलाया और दूसरा कागज उसके हाथ में रख दिया और बोले की हम जादू मंत्र जानते है। आप इस कागज को खेजड़ी के पेड़ के नीचे रख देना। पीडिता ने यह काम करने से मना कर दिया।
इस पर बदमाशों ने उसके पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान बदमाशों का एक और साथी आ गया। तीनों बदमाशों ने कहा कि वह उसके कानों के कुंडल सहित अन्य जेवरात व नकदी निकाल दे दे, वरना उसे जान से मार देंगे। डर के मारे महिला ने अपने जेवरात और नकदी निकालकर बदमाशों को दे दिया। इस पर बदमाश जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए।
घटना 18 अगस्त की शाम की है। इसके बाद पीडिता अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इस पर परिजन पहले तो बदमाशों को खोजते रहे और आखिर में पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई भगवान सहाय कर रहे है।
चालक से मारपीट कर लूट ले गए कार व नगदी
शिवदासपुरा थाना इलाके में तीन बदमाश एक चालक से मारपीट कर कार व नगदी लूट कर ले गए।
पुलिस के अनुसार वाटिका सिटी मोहनपुरा निवासी रामेश्वर प्रसाद ने मामला दर्ज करवाया कि 23 अगस्त को वह दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के पास यात्री का इंतजार कर रहा था इसी दौरान तीन युवक आए और प्रहलादपुरा चलने को कहा। इस पर वह यात्रियों को लेकर गतव्य के लिए रवाना हो गया। रिंग रोड अंडरपास के पास पहुंचते ही एक बदमाश ने उसकी गर्दन पर चाकू लगा दिया और सुनसान स्थान पर ले गए।
वहां पर बदमाशों ने उससे मारपीट कर 1 हजार 500 रुपए, दस्तावेज और कार छीनकर फरार हो गए। बदमाश उसे जंगल में पटक गए। वह किसी तरह मुख्य रोड पर आया और एक बाइक सवार की मदद से घर पहुंचा और परिजनों को सारी आपबीती बताई। इस पर परिजनों के साथ वह थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामले की जांच एसआई घनश्याम कर रहे है।