बीस किलो चांदी लूटने की कोशिश करने वाले तीन बदमाशों को पकड़ा

0
183

जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने बीस किलो चांदी लूटने की कोशिश करने वाले तीन बदमाशों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार दबिश के दौरान लुटेरे वहां से भागने के लिए छत से कूद गए। इस दौरान तीन बदमाश घायल हो गए। इन तीनों घायल बदमाशों का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक बदमाश अभी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।

थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि दो बदमाश ज्वैलरी शॉप में घुसे और ज्वेलर ओम प्रकाश से चांदी के दाम पूछे और चांदी मंगवाई। फिर बदमाश ने अपने दो अन्य साथियों को बुलाया। दो बदमाशों ने चाकू निकालकर ओम प्रकाश को धमकाया और चांदी इकट्ठा करने को कहा। ओम प्रकाश ने हिम्मत दिखाई और शोर मचाया। आवाज सुनकर पड़ोसी व्यापारी अनुज मदद के लिए आया।

अनुज ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान ओम प्रकाश के कंधे और अनुज के हाथ में चाकू लग गया। शोर सुनकर अन्य व्यापारी भी दुकानों से बाहर आए। जिसके बाद बदमाश 20 किलो चांदी छोड़कर भाग गए। व्यापारियों की ओर से दी गई शिकायत पर माणक चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की और चार टीमें बनाकर बदमाशों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश देना शुरू किया। इस दौरान तीन बदमाश पुलिस से बचने के लिए छत से नीचे कूद गए। जिससे उनके हाथ और पैर में चोट आई। बदमाशों की पहचान कानोता और खोह-नागोरियान निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने छापेमारी की। जिसमें तीन बदमाश घायल हो गए। अब पुलिस फरार बदमाश को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

अपार्टमेंट में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने की एक फ्लैट में चोरी का प्रयास

महेश नगर थाना इलाके में एक अपार्टमेंट में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने एक फ्लैट में चोरी की कोशिश की। बाइक पर आए बदमाशों ने लॉक तोड़ने की कोशिश की। आवाज सुनकर लोग जाग गए। इसके बाद चोर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे जुटी है।

पुलिस ने बताया कि रामनगर विस्तार में मां केसर देवी स्कूल के पास स्थित अपार्टमेंट में चोर घुसे थे। तीन मंजिल अपार्टमेंट में जितेंद्र भारद्वाज अपने परिवार सहित फ्लैट में रहते है। जहां बाइक से आए बदमाश अपार्टमेंट का गेट खोलकर अंदर घुसे। इसके बाद जितेंद्र के फ्लैट में चोरी के लिए लॉक तोड़ने की कोशिश की। फ्लैट में मौजूद लोगों के जागने का पता चलने पर बदमाश फरार हो गए। अपार्टमेंट के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर बाइक पर आए नकाबपोश बदमाश नजर आए। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here