जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में एक पुलिस कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चोरी करने निकले हथियारबंद बदमाशों का गश्त के दौरान पुलिसकर्मी से आमना-सामना हुआ था।जहां हथियारबंद बदमाशों ने उस हमला घर दिया। वहीं घायल पुलिस कांस्टेबल ने लहूलुहान होने के बाद भी दो बदमाशों को पकड लिया,वहीं बदमाश फरार हो गया। जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस हेड कांस्टेबल भंवर सिंह ने बताया कि श्याम नगर थाने के कांस्टेबल दिनेश कुमार (42) पर जानलेवा हमला हुआ। जो गत दिनों पहले रात 8 बजे से 12 घंटे की सिग्मा (बाइक) पर इलाके में गश्त ड्यूटी थी। रात करीब दो बजे हाईवे किंग से 200 फीट की तरफ सिग्मा पर कांस्टेबल दिनेश गश्त करते आ रहा था। 36 दुकानों के सामने पहुंचने पर बाइक पर एक लड़का बैठा था, जबकि दो लड़के पास ही खड़े थे। बाइक की आगे की नंबर प्लेट पर काली टेप चिपकी थी।
शक होने पर तीनों लड़कों के पास आकर कांस्टेबल दिनेश ने बाइक मालिक के बारे में पूछा। इस पर पुलिस वर्दी में देखकर बदमाशों ने उस हमला कर दिया। कांस्टेबल दिनेश के सिर पर कड़े मारा। दो बदमाशों के मारपीट के दौरान कांस्टेबल रोड पर गिरकर उनसे गुत्थम-गुथा हो गया। तीसरे बदमाश ने अपने साथियों को बचाने के लिए एयरगन निकालकर उसकी बट से दिनेश के मुंह व सिर में मारा। कांस्टेबल ने लहूलुहान होने के बाद भी दोनों बदमाशों को नहीं छोड़ा।
लोगों का आता देखकर तीसरा साथी वहां से फरार हो गया। पुलिस की चेतक के जरिए दोनों बदमाशों को पकड़कर थाने लाया गया। जिनके कब्जे से मिली बाइक को भी जब्त किया गया। पुलिस टीम ने फरार तीसरे बदमाश को भी फागी जिला जयपुर ग्रामीण से धर-दबोचा। पूछताछ में तीनों आरोपितों ने रात के समय चोरी की वारदात करने निकलना कबूल किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।