हथियार की नोक पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को पकडा

0
123
Three miscreants who looted at gunpoint were arrested
Three miscreants who looted at gunpoint were arrested

जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार की नोक पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से अवैध हथियार देशी पिस्टल,कट्टा और तीन जिंदा कारतूस सहित लूट की रकम और वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथियार की नोक पर लूटपाट करने वाले रोहित मीणा उर्फ राहुल उर्फ कालू उर्फ बाबू निवासी मोतीडुगरी जयपुर,विजेन्द्र गुर्ज उर्फ कानू निवासी मोती डूंगरी जयपुर और धर्मेन्द्र उर्फ धर्मा निवासी मंडावरी जिला दौसा हाल मोतीडुगरी जयपुर को गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार देशी पिस्टल,कट्टा और तीन जिंदा कारतूस सहित लूट की रकम और वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here