कैब चालक को बंधक बनाकर कार लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

0
143
Three miscreants who robbed the car after taking the cab driver hostage have been arrested
Three miscreants who robbed the car after taking the cab driver hostage have been arrested

जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैब चालक को बंधक बनाकर कार लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई कार बरामद कर ली है। गिरफ्तार बदमाशों ने एक कैब चालक को बंधक बनाया और चलती कार से चालक को फेंक कार लेकर फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कैब चालक को बंधक बनाकर कार लूटने वाले राजेश कुमार यादव ( 34) ऐट जिला जालौन ( उत्तर प्रदेश), मनोज सिंह ( 47)निवासी गजनेर जिला कानपुर देहात ( उत्तर प्रदेश) और सन्नी यादव ( 27) निवासी चिरगांव जिला झाँसी ( उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से पुलिस ने लूटी गई कार को बरामद किया है।

थानाधिकारी हरिश सौलंकी ने बताया कि कार चालक रत्तन सिंह (36) निवासी रानोली जिला सीकर ने दो जनवरी को थाने मामला दर्ज करवाया था कि वह खाटूश्याम बस स्टैण्ड पर खड़ा था। वहां तीन व्यक्ति उसे मिले जो दर्शन के लिए सालासर बालाजी और जीण माता जाने के लिए कहा। इसके बाद किराया तय होने पर दोनों जगह उनको घुमा दिया। फिर उन तीनों ने शाम को कार चालक से कहा कि जयपुर रेलवे स्टेशन तक छोड दो एक्स्ट्रा किराया दे देंगे तो सालासर से जयपुर रवाना होकर जयपुर पहुंचे।

यहां से रेलवे स्टेशन नहीं जाकर ये लोग अलग-अलग गलियों में कार को चलाते रहे। जिस के बाद उसे बंधक बना कर निवारू रोड पर चलती गाड़ी से उसे पटक कर कार लूट ले गए। पुलिस ने आरोपितों ने चिन्हित करते हुए खैडली मोड जिला भरतपुर से हुए पकडा है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदाते खुलने की आश्ंाका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here