जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टील फैक्ट्री से केबल-तार चोरी करने वाले तीन बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से चुराया गया केबल-तार भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि सांगानेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्टील फैक्ट्री से केबल-तार चोरी करने वाले जहीर मियां(30) निवासी सिरोंज जिला विदिशा(मध्य प्रदेश) हाल जगतपुरा जयपुर,अजहर कुरैशी (20) निवासी खोह नागोरियान जयपुर और उदयभान सिंह (25)निवासी सिरोंज जिला विदिशा(मध्य प्रदेश) हाल जगतपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से प्रताप नगर स्थित स्टील फैक्ट्री से चुराया गया केबल-तार भी जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।