सांगानेर रेलवे स्टेशन से तीन माह के बच्चे का अपहरण

0
225
Three-month-old baby kidnapped from Sanganer railway station
Three-month-old baby kidnapped from Sanganer railway station

जयपुर। सांगानेर रेलवे स्टेशन से एक युवक मॉ को गहरी नींद में सोता देख उसके तीन महीने के बच्चे का अपहरण कर अपने घर ले गया। जाग होने पर पीड़ित महिला ने रोते-बिलखते हुए आसपास अपने बच्चे की तलाश की। लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी जीआरपी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने स्टेशन के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महज 16 घंटे में वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को अपहरणकर्ता के चुगंल से मुक्त करवा उसकी मॉ के सुपुर्द कर दिया।

सीओ नरेंद्र सिंह ने बताया की टों निवासी पीड़िता राधा धोबी 28 ने शनिवार को जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी की वो अपने तीन महीने के बच्चे के साथ 29 नवंबर की शाम करीब सात बजे सांगानेर रेलवे स्टेशन के बाहर बैठी थी। इसी दौरान उसे गहरी नींद आ गई। करीब 10 मिनट बाद नींद खुलने पर उसका तीन माह का बच्चा गायब मिला।

उसने इस मामले की जानकारी अपने पति याकूब को दी। जिसके बाद वो जीआरपी थाने पहुंची। पुलिस तुरंत एक्शन मोड़ पर आई और विशेष टीम का गठन किया। विशेष टीम ने आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी आकाश बैरवा को डिटेन कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी मुहाना के पास का पवाड़ा, श्याम नगर का रहने वाला है।

आदतन बदमाश नहीं है गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आकाश बैरवा आदतन बदमाश नहीं है। नशे की हालत में वो बच्चे को गोद में उठाकर अपने घर ले गया था। लेकिन लगातार आरोपी का पीछा कर रहीं पुलिस टीम ने रविवार सुबह 11 बजे बच्चे को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here