जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय टक-टक गैंग के मास्टर माइंड समेंत तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों लूट का मोबाइल फोन और वारदात के काम में ली जाने वाली कार समेंत दो बाइक जब्त की है। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने जयपुर सहित 6 शहरों में हजारों लूट की वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपियों से गैंग के अन्य लोगों और लूट का माल खरीदने वालों के बारे में गहनता से पूछताछ करने में जुटी है।
डीसीपी नॉर्थ करन शर्मा ने बताया कि इलाके में बढ़ती लूटपाट की वारदातों पर अकुंश लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी सहायता व मुखबिर की सूचना के अलावा करीब 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले ।
फुटेज के आधार पर टीम ने बदमाशों को चिन्हित कर गैंग के मास्टर माइंड शाहनवाज (34) पुत्र सरवर निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश और शाहरुख उर्फ मामा (22) पुत्र अतीक कुरैशी व शोएब कुरैशी (26) पुत्र मोहम्मद यूसुफ कुरैशी निवासी शांति कॉलोनी ट्रांसपोर्ट नगर को गिरफ्तार कर वारदात के काम में ली जाने वाली बेलैना कार और दो मोटरसाईकिल जब्त की है। इसी के साथ लूट का आईफोन भी बरामद किया गया है।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
शातिर बदमाश भीड़भाड और ट्रैफिक लाइट पर कार चालकों का ध्यान भटकाकर शीशे को खटखटाते थे और कार चालक से गाली -गलौच कर कार का शीशा नीचे उतारने के लिए मजबूर करते थे। शीशा नीचे उतारते ही गैंग के बदमाश कार में रखा मोबाइल और अन्य सामान चोरी कर फरार हो जाते थे। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मास्टर माइंड शाहनवाज अपनी गैंग के साथ वारदात करने मेरठ से आता था।
जयपुर आने पर शाहरुख और अतीक से सम्पर्क करता और दोनों साथी बाइक से आगे चलते, उनके पीछे-पीछे मास्टर माइंड अपने साथियों के साथ चलता था। भीड़भाड़ और जाम लगने वाली ट्रैफिक लाइट को चिह्नित करते थे। वहां ड्राइवर का ध्यान भटका कर मोबाइल और सामान कार से उठाकर फरार हो जाते थे।
इन जगहों पर दे चुके है लूट की वारदातों को अंजाम
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मास्टर माइंड शाहनवाज ने जयपुर सहित गाजियाबाद, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, नोएडा और गुरुग्राम शहर में इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे चुका है। शातिर बदमाश ने पुलिस पूछताछ के दौरान 6 शहरों में हजारों वारदातें करना स्वीकर किया है। शातिर बदमाश ने बताया कि वो लूट के मोबाइल फोन और अन्य सामान मेरठ के चोर बाजार में सस्ते दामों में बेच देता था। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से लूट का सामान खरीदने वालों के बारे में जानकारी जुटा रहीं है।




















