तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार: 18 किलो 376 ग्राम अफीम जब्त

0
276
Three opium smugglers arrested: 18 kg 376 grams of opium seized
Three opium smugglers arrested: 18 kg 376 grams of opium seized

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत बस्सी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 18 किलो 376 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त की है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व )कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि बस्सी थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना इलाके में स्थित राजाधोक टोल प्लाजा पर नाकाबंदी के दौरान विजय कुमार गुप्ता, विजय प्रसाद और शिव कुमार मिस्त्री को गिरफ्तार किया है और तीनों ही आरोपित बारह चिट्टी जिला गया बिहार के रहने वाले है। पुलिस ने उनके पास से 18.376 किलो ग्राम अफीम व एक कार जब्त की है।

मुख्य आरोपी विजय कुमार बाराचट्टी में 08 वी कक्षा तक बिहार पब्लिक स्कूल के नाम से स्कूल भी चलाता है। जिसका बेटा रांची में पढता है, जो पुलिस केस में फस गया तो वकील ने 5 लाख रुपये का खर्चा बताया। मुकदमों का खर्चा निकालने के लिए वह अफीम की तस्करी करने लगा। पुलिस आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ अफीम की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here