जयपुर में तीन सड़क हादसों में तीन की मौत

0
132

जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार टोडी मोड़ भेरु खेजड़ा रोड पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने पर खड़ा करवाया है।

हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। हादसे में बाइक सवार रोहित गंभीर रुप से घायल हो गया था। घायल अवस्था में उसे अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहा पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में खेजड़ों का बास लूनियावास निवासी रोहित चौधरी पुत्र महेंद्र चौधरी की मौत हो गई। मृतक प्राइवेट काम करता है। वहीं दूसरा हादसा सोमवार देर रात करीब आठ बजे बड़ पीपली के पास हुआ। जहां पर एक राहगीर को स्कूटी ने टक्कर मार दी। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार भवानीपुरा कुचामन सिटी नागौर निवासी 52 वर्षीय सज्जन सिंह पुत्र भंवर सिंह मजदूरी करता है। वह काम करने के बाद अपने कमरे पर जा रहा था इसी दौरान स्कूटी ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक स्कूटी लेकर भाग निकला। हादसे के बाद फरार स्कूटी चालक की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। तीसरी घटना ट्रांसपोर्ट नगर में हुई। जहां पर 16 जून की रात अज्ञात वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी।

इससे राहगीर की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसा रात करीब साढ़े सात बजे हुआ था। हादसे में मगरी की ढाणी सेवापुरा निवासी 70 वर्षीय भीमाराम की मौत हो गई। पुलिस इस मामले में भी वाहन चालक की पहचान के लिए पुलिस घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल रामनिवास ने बताया कि तीनों के ही शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here