जयपुर। जयपुर पुलिस मानसरोवर और जोधपुर रेंज पुलिस ने मानसरोवर थाना इलाके में संयुक्त कार्रवाई करते हुए आधुनिक मादक पदार्थ (एमडीएमए) और अफीम की करने वाली एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से बाजार भाव पांच लाख रुपये कीमत का 19.71 ग्राम एमडीएमए और 294 ग्राम अफीम बरामद की है। साथ ही पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त चौपहिया वाहन,इलेक्ट्रॉनिक काटा,सिगार सहित अन्य उपकरण जब्त किए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दिगंत आनंद ने बताया कि जयपुर पुलिस मानसरोवर और जोधपुर रेंज पुलिस ने गुरुवार देर रात को मानसरोवर थाना इलाके में संयुक्त कार्रवाई करते हुए आधुनिक मादक पदार्थ (एमडीएमए) और अफीम की करने वाली रिया निवासी वाराणसी (उत्तर प्रदेश) हाल मानसरोवर जयपुर,पीयूष जायसवाल निवासी मुहाना जयपुर और गणेशाराम उर्फ गणेश निवासी गुडामालानी जिला बाड़मेर हाल मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से भाव पांच लाख रुपये कीमत का 19.71 ग्राम एमडीएमए और 294 ग्राम अफीम सहित मादक पदार्थ की तस्करी में प्रयुक्त चौपहिया वाहन,इलेक्ट्रॉनिक काटा,सिगार सहित अन्य उपकरण बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से मादक पदार्थ (एमडीएमए) और अफीम की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।