सट्टे की कार्रवाई में तीन लाख रुपए की हेराफेरी करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

0
91

जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में गुरुवार देर रात तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई। सट्टे की कार्रवाई करने गए तीन कॉन्स्टेबल तीन लाख रुपए की हेराफेरी कर ली। जिसकी भनक लगते ही डीसीपी नॉर्थ ने उन्हे सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच एसीपी आमेर सुरेंद्र सिंह राणावत को सौंप दी।

डीसीपी नॉर्थ करण शर्मा ने बताया कि बताया कि चार दिन पहले जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके में कॉन्स्टेबल रमेश ,ग्यारसी लाल दिनेश सिंह ने एक सट्टे की कार्रवाई की थी। जिसमें तीनों कॉन्स्टेबल ने आपसी मिलीभगत कर तीन लाख रुपए गबन कर लिया। इस संबंध में शिकायत मिली कि जयसिंहपुरा खोर इलाके में चार दिन पहले सट्टे की कार्रवाई की गई थी। सट्टे की कार्रवाई के दौरान तीनों जवानों ने मिलकर 3 लाख रुपए की हेराफेरी कर ली। ऐसे में तीनों को सस्पेंड कर जांच करवाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here