दुपहिया वाहन चुराने वाले तीन पॉलिटेक्निक छात्र गिरफ्तार

0
143

जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले तीन पॉलिटेक्निक छात्रों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की सात दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में किराये पर ली गई कार का एक्सीडेंट का कर्जा चुकाने के लिए बाइक चोरी करना स्वीकार किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले उज्जवल खटोडा (19) निवासी बहरोड़ कोटपूतली हाल मानसरोवर, तुषार नायक (19) निवासी रामगढ़ जिला अलवर हाल गांधी नगर और रेहान सिंह (19) निवासी डीग जिला भरतपुर हाल मालवीय नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की सात दुपहिया वाहन (बाइक) बरामद की है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित वेन्यू कार किराए पर ली थी।

कार का एक्सीडेंट होने पर करीब 1.50 लाख रुपए खर्चा आया था। कर्जा चुकाने व मौज-मस्ती के लिए तीनों साथियों ने बाइक चोरी करने की योजना की और फिर रात्रि में तीनों थड़ी मार्केट, रिद्धी-सिद्धी, त्रिवेणी नगर और मानसरोवर इलाके व हॉस्टल के बाहर खड़ी नई दुपहिया वाहन (बाइक) को मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर चोरी कर ले जाते।

पुलिस ने बचने के लिए चुराई बाइक को सुनसान जगह ले जाकर खड़ी कर देते। दो-तीन दिन बाद बाइक को जयपुर शहर से बाहर ले जाकर बेच देते थे। गिरफ्तार तीनों आरोपी जयपुर में रहकर पोलीटेक्निकल डिप्लोमा कर रहे है। पूछताछ में आरोपियों से कई अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here