तीन लाख सत्तर हजार रुपए लूटने वाले एक महिला सहित तीन लूटेरे गिरफ्तार

0
437
Three robbers including a woman arrested for looting three lakh seventy thousand rupees
Three robbers including a woman arrested for looting three lakh seventy thousand rupees

जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में सोमवार दोपहर को स्कूटी सवार एक युवक से बदमाश तीन लाख सत्तर हजार रुपए लूट कर ले जाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लुटेरों को कानोता से गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने लूटे गए रुपये भी बरामद कर लिए गए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। गौरतलब है कि पीड़ित ने लूट की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जिस पर जयपुर सिटी में एक श्रेणी की नाकेबंदी करवाते हुए पुलिस ने तीनों लुटेरों को कानोता के पास बीयर पीते हुए पकड़ा।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गांधी नगर थाना इलाके में एक युवक के साथ लूट की वारदात की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो युवक ने बताया कि उसकी स्कूटी में 3 लाख 70 हजार रुपए रखे थे। इसी दौरान सफेद रंग की शिफ्ट कार में एक युवती और दो युवक आए। उन लोगों ने पहले उस के साथ मारपीट की फिर उसकी स्कूटी की डिग्गी से 3 लाख 70 हजार रुपए लूट के भाग निकले। लूट की जानकरी के बाद नाकेबंदी कराई गई और जानकारी मिली की वारदात करने वाली कार कानोता इलाके में जंगल में बने एक मकान के पास खड़ी हैं।

इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर बबलू सिंह निवासी बालघाट जिला करौली,सूरज गुर्जर निवासी एमआईए जिला अलवर और रविना मीणा निवासी मंडावर जिला दौसा बीयर पीते हुए मिले। जिन्हे मौके से डिटेन कर गांधी नगर थाना पुलिस थाने लाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here