टैक्सी कार बुक करके चालक को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले तीन लुटेरे बापर्दा गिरफ्तार

0
239

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टैक्सी कार बुक करके चालक को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले तीन लुटेरों को बापर्दा गिरफ्तार किया है और साथ ही लुटेरों के पास से लूटी गई कार,मोबाइल और सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टैक्सी कार बुक करके चालक को बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले दिलखुश धोबी निवासी टोंक हाल मुहाना,विशाल जांगिड़ निवासी टोंक और चरत लाल गुर्जर निवासी टोंक को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चालक से लूटी गई कार सहित मोबाइल और सोने-चांदी के जेवरात जब्त किए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

बकरियों के बाड़े में सो रहे व्यक्ति से चाकू की नोक पर तीन बदमाशों लूटी मुर्कियां

बिंदायका थाना इलाके में बकरियों के बाड़े में सो रहे एक व्यक्ति ने तीन बदमाशों ने चाकू दिखाकर डराया धमकाया और फिर उसके कानों से सोने की मुर्कियां तोड़कर ले गए। पुलिस के अनुसार हाथोज मोड सिरसी निवासी श्रवण गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया कि वह बकरियों के बाड़े में सो रहा था इसी दौरान तीन युवक आए और उसे चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर डराया।

विरोध करने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसके कानों से सोने की मुर्कियां तोड़कर ले गए। चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। इसके बाद पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here