राह चलती महिलाओं की चेन लूटने वाले तीन लूटेरे गिरफ्तार

0
255
Three robbers who stole chains from women walking on the street arrested
Three robbers who stole chains from women walking on the street arrested

जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चेन स्नैचिंग करने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूटी गई तीन सोने की चेन भी बरामद की है। आरोपियों ने पूछताछ में सदर,बनीपार्क और ब्रह्मपुरी थाना इलाके में कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों से लूट की वारदात में प्रयुक्त दुपहिया भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाना और डीएसटी उत्तर ने कार्रवाई करते हुए चेन स्नैचिंग करने वाले सोनू खान निवासी नाहरगढ़,राहुल कुमार निवासी करधनी और राकेश शाहू निवासी करधनी को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई तीन सोने की चेन भी जब्त की है। आरोपी सोनू खान स्मैक व शराब का नशा करता है तथा राहुल साहू शराब का नशा करता है।

दोनों आरोपी जल्दी ही पैसा कमाने व नशा का शौक पूरा करने के लिये जयपुर शहर में अकेली महिलाओं को तलाश कर मोटर साइकिल से उनकी रेकी कर जिनके गले में सोने की चैन दिखाई देती थी उन महिलाओं से दूर चालू मोटरसाईकिल पर सोनू खान बैठकर इंतजार करता तथा राहुल साहू झपट्टा मार लूटकर भागकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोटरसाइकिल को जयपुर शहर में घटना स्थल से दूर चले जाते। आरोपी रेकी करते समय हमेशा अलग-अलग रास्तों से आते जाते है जिससे पहचान ना हो सके। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here