ड्रग्स माफियाओं पर कसा शिकंजा: एक महिला सहित तीन सप्लायर चढे पुलिस के हत्थे

0
417
Three suppliers including a woman caught by police
Three suppliers including a woman caught by police

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ बजाज नगर एवं जवाहर नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 48 ग्राम 61 मिलीग्राम बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत सीएसटी ने बजाज नगर एवं जवाहर नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाली महिला तस्कर मीनाक्षी सांसी निवासी नई दिल्ली हाल जवाहर नगर जयपुर,अविकेश मीणा निवासी गंगापुर सिटी और शक्ति सिंह मीणा नादौती जिला गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया गया है।

जिनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 48 ग्राम 61 मिलीग्राम जब्त की है। आरोपित अविकेष मीणा व शक्ति सिंह मीणा यह अवैध मादक पदार्थ स्मैक जगदीश निवासी छबड़ा जिला बांरा से 3000 रुपये प्रतिग्राम में खरीदकर लाते है और जयपुर निवासी राज सत्तावन को लाकर 4000 रुपये प्रतिग्राम के हिसाब से बेचते है। वहीं राज सत्तावन स्मैक का बड़ा पैडलर है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here