मिलावटखोरों पर कसा शिकंजा: नकली पनीर को दुकानों पर सप्लाई करने वाले तीन सप्लायर गिरफ्तार

0
34

जयपुर। राजधानी जयपुर में रक्षाबंधन पर्व में मिलावटखोरों के खिलाफ लाल कोठी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक हजार आठ सौ किलो नकली पनीर से भरी पिकअप को पकड़ा है, जो शहर की बड़ी-बड़ी होल-सेल की दुकानों में सप्लाई होना था। साथ ही मौके पर ही तीन सप्लायरों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस कार्रवाई के बाद स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पनीर का सैंपल किया। साथ ही नकली पनीर को नष्ट करवाया गया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह पनीर हरियाणा मेवात से हर दिन जयपुर में दो पिकअप में नकली पनीर आता है और सप्लाई करते है। पुलिस ने इसके पास से सप्लाई के लिए काम में ली गई पिकअप और लोहे के 28 लौके के बॉक्स जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि लालकोठी थाना पुलिस को रात गश्त के दौरान सांगानेर गेट पर मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ से एक पिकअप आ रही है। जिसमें मिलावटी नकली पनीर भरा हुआ है। जो जयपुर में अलग-अलग दुकानों पर बेचने के लिए जा रहा है। इस पर पुलिस टीम की ओर से नाकाबंदी के दौरान पिकअप को रोककर तीन युवक को पकड़ा और बॉक्स को खोलकर चेक किया तो पनीर में दुर्गंध आ रही थी।

पिकअप में एक हजार आठ सौ किलोग्राम पनीर भरा हुआ मिली। मौके में स्वास्थ्य विभाग के विनोद कुमार शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी व नरेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी सीएमएचओ जयपुर प्रथम संयुक्त टीम द्वारा घटिया सामग्री से निर्मित पनीर को मौके पर नष्ट करवाया।

वहीं नकली पनीर के साथ मनीष, मुफीद और शालीम को गिरफ्तार किया गया है। तीनो ही आरोपित फिरोजपुर जिला नूंह मेवात हरियाणा के रहने वाले है। पूछताछ में सामने आया कि यह पनीर हरियाणा के फिरोजपुर जिले के रहने वाले अरशद पुत्र ईनस से लेकर आते हैं। वही नकली पनीर की सप्लाई करता है।

कई जगहों पर होना था सप्लाई

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह नकली पनीर जयपुर में 14 नंबर पुलिया के पास तसलीन, तौफीक, विक्की और शेरू को सप्लाई करनी थी। थड़ी मार्केट के समीर, जुम्मन को सप्लाई करना था। जयसिंहपुरा खोर के सद्दाम और यासीन लंगडा को इस पनीर की सप्लाई करनी थी।वह यह पनीर मेवात हरियाणा निवासी अरशद से लेकर आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here