जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने जवाहर नगर और मोती डूंगरी थाना इलाके में दुपहिया वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से दो दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित चोरी का दुपहिया वाहन को बेचने के फिराक में थे,लेकिन पुलिस से बच न सके। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि सीएसटी ने जवाहर नगर और मोती डूंगरी थाना इलाके में दुपहिया वाहन चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन चोर रवि बैरवा(30) निवासी हसनपुरा जयपुर,रौनक (20) निवासी ट्रांसपोर्ट नगर और नरेन्द्र कुमार उर्फ डेमो उर्फ सागर उर्फ पहाडिया (22) निवासी गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो दुपहिया वाहन (बाइक) भी बरामद की है।
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित रवि बैरवा, रोनक, नरेन्द्र कुमार वाहन की रेकी कर और सुनसान स्थल से मौका पाकर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते है। आरोपी आदतन अपराधी है व नशा करने के आदि है तथा मोज-मस्ती कर अपने शौक पूरे करते हैं। आरोपी रवि बैरवा के खिलाफ 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। एवं नरेन्द्र पहाडिया के खिलाफ 07 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।



















