तीन वाहन आपस में टकराए, एक की मौत और दो घायल

0
323

जयपुर। अजमेर रोड पर मंगलवार देर रात तीन वाहन आपस में टकरा गए। इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। हादसे की जांच दुर्घटना थाना पुलिस साउथ कर रही है। पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात अजमेर रोड हीरापुरा पावर हाउस के पास आगे चल रही कार को ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी।

इसी दौरान दूसरे ट्रेलर ने कार से टकराए ट्रेलर को भी टक्कर मार दी। हादसे के बाद अजमेर रोड पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर कार सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया।

काम के सिलसिले में उदयपुर जा रहे कार सवार युवक

पुलिस ने बताया कि हादसे के शिकार युवक काम के सिलसिले में उदयपुर जा रहे थे। तीनों युवक टीन शेड लगाने का काम करते है और वहां पर एक फैक्ट्री पर टीन शेड लगाने का काम लिया था। इसी के लिए तीनों वहां जा रहे थे। हीरापुरा पावर के पास अचानक उनकी कार के आगे कुछ आ गया, उसे बचाने के लिए कार चालक ने ब्रेक लगाए जो पीछे से आ रहे ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार टाटियावास निवासी 35 वर्षीय मनीष पुत्र प्रभूदयाल की मौत हो गई, जबकि उसके दो घायल घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मनीष कार की पीछे वाली सीट पर सवार था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here