गुजराती गैंग के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
258

जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने गुजराती गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से वारदात में प्रयोग लेने वाला एक ऑटो भी बरामद किया है। प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाशों ने शहर में एक दर्जन से अधिक लूट की वारदात करना कबूला है। यह गैंग सवारी (वाहन) का इन्तजार करते हुए अकेले लोगों को अपना निशाना बनाते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) कावेन्द्र सागर ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने गुजराती गैंग के विजय सोलंकी (गुजराती) निवासी पोरबन्दर (गुजरात) विधाधर नगर जयपुर, नवीन कुमार सोलंकी (गुजराती) निवासी भावनगर (गुजरात) हाल विद्याधरनगर, जयपुर और पंकज सोलंकी उर्फ बाटली निवासी अहमदाबाद (गुजरात) हाल विद्याधर नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। सभी बदमाश मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं और जयपुर में वारदात करने के लिए कुछ समय के लिए आते हैं।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी आटो रिवशा लेकर मुख्य मा्गो पर निकल कर सड़क पर सवारी का इन्तजार करते अकेली महिला-पुरुष को कम किराया देने की कहकर आपने साथ ऑटो रिक्शा में बैठा कर रवाना होते। पीछे बैठने वाले आरोपी सवारी का धक्का देकर और बातों में लगाकर ध्यान बंटा कर जेब में रखे रुपए-पहने हुए गहने निकाल कर सवारी को थोड़ा आगे ले जाकर उतार देते।

वहीं कई बार इन बदमाशों ने सवारी को सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट करना भी कबूल किया है। पुलिस पछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here