जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कंगला गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से छह मोबाइल फोन सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंगला गैंग के तीन शातिर मोबाइल स्नेचर नरेन्द्र सिंह (20) निवासी कोटखावदा जयपुर, पुष्पेंद्र मीणा (21) निवासी कोटखावदा जयपुर और शंकर बणजारा (20) निवासी पिचौर जिला ग्वालियर हाल प्रताप नगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ जयपुर शहर में कई वारदात करने के मामले दर्ज है।
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटे गए छह मोबाइल फोन सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाश शिवदासपुरा, प्रताप नगर, सांगानेर सदर, रामनगरिया पुलिस थानों में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते हैं। कम से कम दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते है सुनसान वाली जगह पर विशेषकर किसी लडकी या महिला को टारगेट करते है।
छीने हुए मोबाइल को ग्रामीण एरिया में बेचकर पैसों से शौक मौज करते है। आरोपितों से मोबाइल स्नैचिंग की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है। ये लोग आदतन अपराधी हैं। इन के खिलाफ पूर्व में भी मोबाइल लूट,बाइक चोरी,मारपीट,लूटपाट की कई आपराधिक केस दर्ज हैं।




















