टंगड़ी मार गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
194
Three vicious criminals of Tangdi Maar gang arrested
Three vicious criminals of Tangdi Maar gang arrested

जयपुर। संजय सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टंगड़ी मार गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जो राह चलते राहगीरों के टांग अड़ाकर मोबाइल और रुपये छीनने की वारदात करते है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 19 हजार रुपये और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपित भोले भाले व्यक्तियों को चिन्हित कर अंजाम वारदात को देते थे। जो नशे के शौक और मौज मस्ती के लिए रुपयों की जरूरत पूरी करने के लिए वारदात करते है आरोपियों ने पूछताछ में डेढ़ दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। बताया जा रहा है कि वारदात करते समय एक आरोपित की टांग (पैर) टूट गया। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डूडी डोगरा ने बताया कि राह चलते राहगीरों के टांग अड़ाकर मोबाइल और रुपये छीनने वाले टंगड़ी मार गिरोह के शातिर बदमाश रेहान उर्फ नना (24) निवासी गलता गेट जयपुर,बरकतुल्लाह उर्फ बरकत अली (49) निवासी गलता गेट जयपुर और समीर उर्फ शमी (24) निवासी गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए 19 हजार रुपये और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों ने पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है जिनसे अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here