जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाली गैंग के तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है और उनके पास से तीन चोरी की बाइक सहित पार्ट्स बरामद किए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि माणक चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाली गैंग के शातिर सदस्य अमन खान,मोहम्मद सोहेल खान उर्फ बाबू उर्फ भूरू और फैजानुद्दीन को गिरफतार किया है और तीनों ही आरोपित सुभाष चौक इलाके के रहने वाले है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित दुपहिया वाहन चुरा कर खोल और काट कर उसके पार्ट्स को अलग-अलग कर उनको कबाडियों को बेच देते है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन चोरी की बाइक सहित पार्टस जब्त किए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















