बीएसएनएल की भूमिगत केबल चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार

0
107
Three vicious thieves who stole BSNL's underground cable were arrested
Three vicious thieves who stole BSNL's underground cable were arrested

जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीएसएनएल की भूमिगत केबल चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से खुदाई में काम आने वाले उपकरण भी जब्त किए किए गए है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित संगठित होकर चोरी की वारदात करते है। वहीं गिरोह का मुख्य सरगना फरार हो गया है,जिसकी तलाश की जा रही है। मुख्य सरगना के खिलाफ चोरी और डकैती के कई प्रकरण पूर्व में दर्ज है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विधाधर नगर थाना पुलिस ने बीएसएनएल की भूमिगत केबल चोरी करने वाले मोहम्मद शाकिब,मोहम्मद आलम और दिलदार को गिरफ्तार किया है और तीनों ही आरोपी तरा बारी जिला अररिया (बिहार) हाल मानसरोवर जयपुर के रहने वाले है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह अपने साथी जाबिर हुसैन जो कि मुख्य सरगना है। जिसके खिलाफ पुलिस विधायकपुरी, महेश नगर जयपुर व जोकीहाट बिहार में चोरी व डकैती के प्रकरण दर्ज है। उसके साथ मिलकर जयपुर शहर में केबल चोरी की वारदात को अंजाम देते है। जाबिर हुसेन वारदात करने बाद फरार हो गया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here