जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने मंदिरों से कीमती सामान चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने मंदिर से चोरी किये गए सामान सहित कई कीमती मूर्तियां भी जब्त की हैं। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचन्द्र यादव ने बताया कि खोह नागोरियान थाना पुलिस ने मंदिरों में चोरी करने के मामले में कालूराम मीणा निवासी कोटखावदा जिला जयपुर हाल खोह नागोरियान,राहल मीणा निवासी लुनियावास खोह नागोरियान ,अजय मोर्य निवासी लुनियावास खोह नागोरियान जयपुर और आमिर खान निवासी हाबिजपुर जिला हापुड उत्तरप्रदेश हाल आजाद नगर टीपी नगर को गिरफ्तार किया।
इन बदमाशों से चोरी का सामान खरीदने वाले एक कबाड़ी भी है। कबाड़ी इन चोरों से माल खरीद कर आगे बेचा करता था। कबाड़ी से पूछताछ जारी है। यह बदमाश दिन में मंदिरों की रैकी कर मंदिर को चिन्हित कर रात में कटर से ताला काट कर मंदिर से कीमती सामान को चुराकर ले जाते थे। वहीं बदमाशों ने कई वारदात करना कबूला है।