कार का शीशा तोड़कर नकदी-मोबाइल चोरी करने वाले तीन वांटेड बदमाश गिरफ्तार

0
172

जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर नकदी-मोबाइल चोरी करने वाले तीन वांटेड बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपितों ने चोरी किए मोबाइल से मालिक को वॉट्सऐप चैट कर धमकाया था और मोबाइल में मिली फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर रुपयों की डिमांड की थी। फिलहाल पुलिस वांटेड बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर नकदी-मोबाइल चोरी करने के मामले में वांटेड बदमाश विशाल चौधरी (19) निवासी रेनवाल, हवाई सिंह मीणा (21) निवासी खण्डेला सीकर और राजेश सिंह (22) निवासी मालपुरा टोंक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित शिवदासपुरा थाने के मुकदमों में वांटेड तीनों बदमाश हाथोज कालवाड़ में किराए से रहते हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है।

गौरतलब है कि 17 जून की रात एक मकान के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़कर उसमें रखा नगदी-मोबाइल बदमाश चोरी कर ले गए। उसके चोरी मोबाइल से परिवार के लोगों से वॉट्सऐप चैटिंग कर रहे है। मोबाइल में मौजूद फोटोज को गलत तरीके से वायरल करने की धमकी दे रहे है। विभिन्न स्थानों और दुकानों के बारकोड स्कैनर भेजकर ब्लैकमेल कर रुपए डालने की डिमांड की जा रही है।

बिंदायका थाना पुलिस की ओर से गठित टीम ने मोबाइल लोकेशन व वारदातस्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालते हुए तीनों बदमाशों को कालवाड़ से धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से शीशा तोड़कर कार से चुराई गई नकदी सहित मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की सम्भावनाएं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here