
जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने न केवल अपहृत युवक को सकुशल बरामद किया,बल्कि अपहरण में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया। मामले में फिरौती की मंशा से युवक का अपहरण किया गया था।
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि 19 दिसंबर को सांगानेर थाने में दर्ज प्रकरण में अपहरण की सूचना मिली थी। पीड़ित ने रिपोर्ट दी कि 18 दिसंबर की शाम को उसे जबरन कार में बैठाकर मारपीट की गई और 19 हजार रुपए की मांग की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया।
पुलिस ने स्मार्ट पुलिसिंग और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए ख्यालीराम यादव (24) निवासी प्रागपुरा जिला कोटपूतली,अशोक यादव (20) निवासी सरूंड जिला कोटपूतली-बहरोड़ और कृष्ण यादव (21) निवासी प्रागपुरा जिला कोटपूतली-बहरोड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड के साथ ही अपहरण के पीछे की असली मंशा—फिरौती या अन्य कारण—की जांच की जा रही है।
इनकी रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थानाधिकारी लिखमाराम के नेतृत्व में एएसआई गोपाल लाल,नरेश कुमार,कांस्टेबल शंकर लाल ,राम अवतार,विनोद कुमार,विष्णु कुमार और दयाराम की विशेष भूमिका रही।



















