उधार सामान नहीं देने पर तीन युवकों ने की दुकान की तोड़फोड़

0
27

जयपुर। तुगां थाना इलाके में एक दुकानदार को उधार सामान देने के लिए मना करना भारी पड़ गया। आवेश में आए तीन युवकों ने डंडे -सरिए से दुकान में जमकर तोड़फोड की और दुकानदार को मारने का प्रयास किया। गनीमत रहीं मौके पर मौजूद अन्य ग्राहकों बीचबचाव करते हुए दुकानदार को बचा लिया। वारदात के बाद आरोपी तीनों युवक बाइक पर बैठकर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

थानाधिकारी श्रीराम मीना ने बताया की थाना इलाके में स्थित देव गांव में किराने की दुकान है। बुधवार शाम चीता की ढाणी में रहने वाला एक लड़का दुकान पर आया और उधार सामान मांगने लगे। पीड़ित दुकानदार ने उधार सामान देने से मना कर दिया। इस दौरान कहासुनी कर के युवक वहां से वापस लौट गए।

लेकिन रात करीब साढ़े 7 बजे युवक कार में सवार होकर तीन युवक आए और दुकान से कुछ ही दूरी पर बाइक को खड़ा कर लाठी-डंडे से दुकानदार पर हमला कर दिया और डंडे-सरिए से शॉप के बाहर रखे सामान में तोड़फोड़ की। बदमाशों ने दुकानदार को भी मारने का प्रयास किया।

लेकिन मौके पर मौजूद अन्य ग्राहकों ने बीच बचाव करते हुए उसे बचा लिया। दुकान में तोड़फोड़ करने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here