जयपुर। जयपुर के उत्तर-3 क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई) हरिओम सिंह के नेतृत्व में चल रही मुहिम ने आमजन को बड़ी राहत दी है। उनके कुशल प्रबंधन और सक्रियता के चलते क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर लगने वाले जाम में कमी आई है।
टीआई हरिओम सिंह ने उत्तर-3 क्षेत्र के व्यस्ततम मार्गों पर यातायात के दबाव को कम करने के लिए प्रभावी योजना लागू की। इससे वाहनों की आवाजाही सुगम हुई और रोजमर्रा की जिंदगी में लोगों को समय की बचत हो रही है। इसके अलावा टीम द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने के लिए प्यार और समझाइश के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है।
इस पहल ने सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन की जागरूकता बढ़ाई है। साथ ही भट्टा बस्ती और शास्त्री नगर सहित अन्य क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखकर यातायात पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रही है। इससे न केवल ट्रैफिक सुचारू हुआ बल्कि अपराध और हादसों की संभावना भी कम हुई है।
टीआई हरिओम सिंह और उनकी टीम सड़क पर केवल नियम लागू करने तक सीमित नहीं हैं। वह जनता के लिए मददगार साथी की भूमिका निभा रहे हैं। जिसकी स्थानीय नागरिक सराहना कर रहे हैं।
पुलिस उपायुक्त सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में चल रही इस पहल ने उत्तर-3 क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को नई दिशा दी है और शहर में सड़क सुरक्षा को मजबूत किया है।




















