रणथंभौर में बाघिन नूरी ने किया पर्यटकों का दिल गदगद

0
289

सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर नेशनल पार्क के जोन 1 में शाम को बाघिन नूरी काफी देर तक पर्यटकों के साथ साथ चलती हुई नजर आई । दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारी प्रशांत विजयवर्गीय अपने परिवार के साथ आये थे उन्होंने बताया कि हमारे घर के सारे बच्चों को टाइगर देखने की इच्छा थी, इसलिए पहले हम जिम कॉर्बेट भी जा चुके है लेकिन वहाँ आज तक नहीं दिख पाया था।

लेकिन आज पहली बार रणथंभौर आये और पहली बार मे ही बाघिन नूरी दिख गई वो 20 मिनट तक हमारे साथ नाले के किनारे किनारे चलती रहीं। उन्होंने ये भी बताया कि सफारी की बुकिंग के लिए लाइन में लगने की जदोजहद तो बहुत करनी पड़ती है लेकिन टाइगर दिख गया तो उसके आगे हर परेशानी मंजूर हो जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here