जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बारां टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए कार्यवाही करते हुये रमेश तिलम संघ कोटा के महाप्रबंधक चंद बैरागी को परिवादी से उसके पलायथा जिला बारां के समर्थन मूल्य खरीद केंद्र को आवंटन करने की एवज में 1 लाख 45 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करने व 30 हजार रुपये की रिश्वत लेने पर रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि परिवादी ने एसीबी बारां को शिकायत दी कि उसके समर्थन मूल्य खरीद केंद्र पलायथा जिला बारां के आवंटन करने के बदले 1 लाख रुपए तथा गत वर्ष क्रय किए गए 45 हजार कटटे गेहूं के 1 रुपये प्रति कट्टे के हिसाब से 45 हजार रुपये 1 लाख 45 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी बारां के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कालूराम वर्मा के नेतृत्व में में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए महाप्रबंधक चंद बैरागी से रिश्वत के तीस हजार रूपये लेते गिरफ्तार किया।




















