38वीं नेशनल हैंडबॉल गेम्स प्रतियोगिता में टिम टिम कंवर ने जीता मेडल

0
237
Tim Tim Kanwar won a medal in the 38th National Handball Games competition
Tim Tim Kanwar won a medal in the 38th National Handball Games competition

जयपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुई नेशनल हैंड बॉल गेम्स प्रतियोगिता में जयपुर की टिम टिम कंवर ने मेडल जीतकर अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया।

राजस्थान महिला हैंडबॉल टीम तत्वावधान में 38 वें नेशनल गेम्स में निर्णायक मुकाबले में दिल्ली को हराकर टिम टिम कंवर ने कांस्य पदक जीता है। इस जीत का श्रेय राजस्थान स्टेट ओलंपिक के अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत सचिव सुरेंद्र गुर्जर, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सारस्वत, नेमी गुर्जर,कोषाध्यक्ष उमा सहायक कोच उपेंद्र सिंह, टीम कोच राहुल चौधरी व पूरी राजस्थान महिला टीम को जाता है। जिन्होंने राजस्थान हैंडबॉल टीम के लिए एक अच्छी कमेटी बनायी।

जिससे सुदृढ़ चयनकर्ता पैनल तैयार हुआ। एवं राजस्थान महिला ने अपने इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय खेलों में हैंडबॉल में पदक जीता एव अपना नाम रोशन किया है। साथ ही रथखाना के छात्र रहे उमेश बाथमी ने भी नेशनल टीम में जयपुर की और से शिरकत की ।

ये दोनों ही खिलाड़ी चौगान स्टेडियम में रथखाना की और से विभिन्न स्तर पर स्कूल तथा कई पदक प्राप्त कर चुके है ।स्कूल कोच मनीष शर्मा तथा खेल प्रभारी कविता कुमारी ने बताया कि हर वर्ष रथखाना स्कूल की और से जयपुर ने कई खेलों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पदक प्राप्त किए है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here