‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का टाइटल ट्रैक रिलीज, कार्तिक-अनन्या पहुंचे जयपुर पहुंचे

0
159
Title track of 'Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri' released
Title track of 'Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri' released

जयपुर। अभिनेता कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है।धर्मा प्रोडक्शन और नमः पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के लिए आज जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसका टाइटल ट्रैक लांच किया गया, जहाँ बॉलीवुड की इस चर्चित युवा जोड़ी ने अपनी दिलकश मौजूदगी से माहौल को यादगार बना दिया। यहां मीडिया के साथ दोनों सितारों ने फिल्म की कहानी, किरदारों व शूटिंग अनुभव को खुलकर साझा किया। बता दें कि समीर विद्वंस की डायरेक्शन में बनी ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ जाएगी।

इस गाने में कार्तिक के दमदार डांस स्टेप्स और अनन्या के साथ उनकी स्क्रीन पर बनती खूबसूरत कैमिस्ट्री दर्शकों की नजरें अपनी ओर खींच लेती है। इसकी धुन और आवाज विशाल-शेखर ने तैयार की है, जबकि अंविता दत्त ने अपने दिलकश शब्दों से गीत को और खास बनाया है। फिल्म के मुख्य अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कहा, “यह फ़िल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। इसमें मेरा किरदार भावनाओं और रोमांस के कई रंगों से भरा है। इस बार दर्शक मुझे बिल्कुल नए अंदाज़ में देखेंगे।”

फिल्म की प्रमुख अभिनेत्री अनन्या पांडे ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “इस फ़िल्म की कहानी दिल छू लेने वाली है। हमें उम्मीद है कि दर्शक न सिर्फ़ किरदारों से जुड़ेंगे, बल्कि अपनी ज़िंदगी की झलक भी इसमें देख पाएंगे।”

यह फ़िल्म कार्तिक और अनन्या की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री कहानी में ताज़गी लाती है और समीर विद्वंस का निर्देशन इसे इमोशन, हँसी और दिल को मीठा-सा गुदगुदाने वाले पलों का मज़ेदार कॉम्बो बनाती है। रंग–बिरंगे लोकेशन्स, कानों में बस जाने वाला संगीत और दिल से निकले संवाद कहानी में वो फील-गुड तड़का डालते हैं। दर्शकों को क्रिसमस पर प्यार और मनोरंजन का एक प्यारा तोहफ़ा मिलने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here