एसआई भर्ती पेपर लीक मामला: एसओजी की पूछताछ से बचने के लिए पुलिस लाइन से रवानगी करवाकर भागा एसआई रविंद्र सैनी

0
83
To avoid interrogation by SOG, SI Ravindra Saini fled after getting transferred from the police line
To avoid interrogation by SOG, SI Ravindra Saini fled after getting transferred from the police line

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की ओर से उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा (एसआई)2021 पेपर लीक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पीएसओ राजकुमार यादव और उसके बेटे भरत यादव की गिरफ्तारी के बाद सीकर पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर (एसआई) रविंद्र सैनी फरार हो गया और उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। जानकारी के अनुसार सब इंस्पेक्टर (एसआई) रविंद्र सैनी को एसओजी ने छह अगस्त को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था। इसके बाद सीकर पुलिस लाइन से रवानगी लेकर वह फरार हो गया।

जो अब तक एसओजी मुख्यालय में पेश भी नहीं हुआ। जिसका फोन भी लगातार बंद आ रहा है। अब एसओजी उसकी तलाश में अलग-अलग जगह दबिश भी दे रही है। उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा (एसआई) में झुंझुनूं निवासी रविंद्र सैनी ने 156 वीं रैंक हासिल की थी। पिछले करीब 6 महीने से वह सीकर पुलिस में पोस्टेड था।

सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत ने बताया कि एसआई रविंद्र सैनी ने शुक्रवार को पुलिस लाइन से रवानगी करवाई। लेकिन वह अब तक एसओजी मुख्यालय में पूछताछ के लिए पेश नहीं हुआ। बता दें कि भर्ती परीक्षा में चयनित 13 एसओजी पुलिस लाइन सीकर में पोस्टेड हुए था। हालांकि इन्हे कहीं पोस्टिंग नहीं दी गई।

गौरतलब है कि उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा (एसआई) 2021 भर्ती परीक्षा मामले में पीएसओ राजकुमार यादव की गिरफ्तारी हुई। जिससे पूछताछ में सामने आया कि उसने बेटे भरत के लिए पेपर खरीदा था। वहीं राजकुमार ने यह पेपर कुंदन कुमार से खरीदा था। बाद में यह पेपर एसआई रविंद्र के पिता ने राजकुमार से यह पेपर खरीदा था। यह पेपर राजकुमार ने सतेंद्र को भी बेचा था।

सतेंद्र की गिरफ्तारी की बाद ही उसने पूछताछ में सीएम अशोक गहलोत के पीएसओ राजकुमार यादव का नाम लिया था। राजकुमार यादव और रविंद्र सैनी दोनों को ही एसओजी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। रविंद्र सैनी ने इस बारे में जब राजकुमार यादव को पूछा तो उसने ही रविंद्र को सलाह दी कि फरार हो जाओ। ऐसे में रविंद्र सैनी सीकर में शुक्रवार को पुलिस लाइन से रवानगी करवा कर फरार हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here