जयपुर। चेत्र नवरात्रे करने वाले कई परिवारों में मंगलवार को महाअष्टमी पर कन्या पूजन किया गया। पिछले आठ दिन से उपवास रख मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन कर उन्हें भोजन करवाया। भोजन के बाद उपहार भेंट किए। परिवार के सभी सदस्यों ने कन्या को देवी का स्वरूप मानकर पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

इससे पूर्व दुर्गासप्त शती के पाठ कर ज्योत देखी। इसके बाद भक्तों ने हलवा, पूरी, चने सहित अन्य पकवान बनाकर कंजक को भोग लगाया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कंजक को विदा करते समय विभिन्न प्रकार के उपहार भी दिए गए।

इसके अलावा छोटी काशी देवी मंदिरों में जागरण सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। आमेर के शिला माता, मनसा माता, दुर्गापुरा के दुर्गा माता, पुरानी बस्ती के रूद्रघंटेश्वरी, झालाना डूंगरी स्थित कालक्या माता, घाटगेट श्मशान स्थित काली माता मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन और आरती कर मन्नतें मांगी। नवरात्रि के आठवें दिन अष्टमी तिथि पर मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां गौरी की पूजा-उपासना की गई।
