विभिन्न विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स विद्यार्थियों सहित परिजन और शिक्षकों को किया सम्मानित

0
195
Toppers who performed well in various subjects were felicitated along with their family and teachers
Toppers who performed well in various subjects were felicitated along with their family and teachers

जयपुर। राजधानी जयपुर में स्थित साइंस पार्क ऑडिटोरियम शास्त्री नगर में “साहस 2025” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन गोवा सोसायटी के सचिव डेन्ज़िल नाज़रेथ के सानिध्य में किया गया।

इस कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति में सिटी पैलेस जयपुर की मुख्य ट्रस्टी रमा दत्त, प्रवासी संघ राजस्थान के प्रदेश संयोजक भीम सिंह कासनियां, एडवाइस से एन.के. यादव , भाजपा राजस्थान के श्योपत सिंह कायल, एफटीआईआई राजस्थान की निहारिका शर्मा,डॉ. अर्चना भार्गव, चैतन्य से प्रवासी संघ प्रदेश संयोजक स्वप्ना मुखर्जी और नृत्यम फाउंडेशन की अध्यक्ष काजल सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विभिन्न विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि टॉपर्स विद्यार्थियों की माताओं एवं उनके विषय अध्यापकों को भी मंच पर सम्मानित किया गया।

प्रवासी संघ की ओर से सभी विद्यार्थियों की माताओं को सम्मान का प्रतीक स्वरूप एक विशेष मेडल भेंट किया गया। जिसने सभी उपस्थित जनों के हृदय को भावविभोर कर दिया। मातृशक्ति के योगदान को इस रूप में मंच पर मान्यता देना एक सराहनीय पहल रही। कार्यक्रम ने न सिर्फ विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया, बल्कि उनके पीछे खड़ी प्रेरक शक्तियों – माताओं और शिक्षकों – को भी सामाजिक मंच पर विशेष स्थान देकर समाज के समग्र विकास की भावना को बल प्रदान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here