July 27, 2024, 7:25 am
spot_imgspot_img

एक मंच पर आए टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी स्टेक होल्डर्स

जयपुर। राजस्थान टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़े स्टेक होल्डर्स राजधानी के वेस्टा इंटरनेशनल होटल में शनिवार को एकजुट हुए। इस दौरान पर्यटन क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले महानुभावों को सम्मानित किया गया। मौका रहा एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इंडिया (एडीटीओआई) के बैनर तले आयोजित राजस्थान चैप्टर राजस्थान हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म स्टेकहोल्डर मीट-2024 का। इस अवसर पर एडीटीओआई, राजस्थान के सचिव श्री वीरेन्द्र शेखावत ने कहा कि सभी स्टेक होल्डर्स को एक मंच पर लाने के लिए यह आयोजन किया गया है। ये वे लोग हैं जिन्होंने अपने अनुभव और मेहनत से प्रदेश के पर्यटन को ऊंचाई तक पहुंचाया है। मीट में केन्द्र व राज्य पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पर्यटन सेक्टर में आने वाली चुनौतियों और समाधान पर चर्चा की गयी। शेखावत ने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण और घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना है ताकि हम एक दूसरे की ग्रोथ में मदद कर सकें।

पर्यटन से जुड़ी शख्सियत हुईं सम्मानित –

इससे पहले केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय से श्री जीडी बैरवा, राजस्थान पर्यटन विभाग के एडिशनल डायरेक्टर श्री राकेश शर्मा ​सहित अन्य मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (एचआरएआर) के प्रेसिडेंट श्री कुलदीप सिंह चंदेला, एफएचटीआर के वाइस प्रेसिडेंट श्री खालिद खान, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) के प्रेसिडेंट और इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) राजस्थान के को चेयरमैन श्री महेन्द्र सिंह, राटो सेक्रेटरी श्री मोहन सिंह मेड़तिया, राटो और एफएचटीआर के एग्जिक्यूटिव कमिटी मेंबर श्री राजेन्द्र सिंह जोधा, नेशनल ग्रोथ कमिटी एडवाइजर श्री संजय कौशिक को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 

वेडिंग टूरिज्म पर हुई खुलकर चर्चा –

इस अवसर पर एचआरएआर के प्रेसिडेंट  कुलदीप सिंह ने वेडिंग थीम और वेडिंग टूरिज्म पर बात की। उन्होंने कहा कि इस समय वेडिंग थीम चलन में है और राजस्थान में इसे बढ़ावा देकर घरेलू पर्यटन को कई गुना ग्रोथ दी जा सकती है। हम इस पर गहराई से काम कर रहे हैं। वहीं एडीटीओआई के प्रेसिडेंट  पी.पी खन्ना ने कहा कि घरेलू पर्यटन देश एवं राज्य में अर्थव्यस्था का मुख्य इंजन है और इसे पुश करने की आवश्यकता है। हम इस पर काम कर रहे हैं। संस्था सदस्य  सुरेंद्र शाहपुरा ने हेरिटेज एवं कल्चर पर फोकस करने की बात कही। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट  रजत साहनी, एडीटीओआई राजस्थान चेयरमैन  हेम सिंह,  महेंद्र सिंह एवं  विवेक गोयंका ने भी मंच को संबोधित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles