April 30, 2025, 8:57 am
spot_imgspot_img

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर को प्रतिष्ठित ईईपीसी इंडिया नेशनल एक्सपोर्ट अवार्ड्स में ‘स्टार परफॉर्मर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया

बैंगलोर। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की निर्यात उत्कृष्टता को मान्यता देते हुए हाल में उसे 54वें ईईपीसी इंडिया नेशनल एक्सपोर्ट अवार्ड्स में’स्टार परफॉर्मर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार निर्यात वर्ष 2021-22 के लिए इंजीनियरिंग उत्पादों की श्रेणी में अनुकरणीय निर्यात प्रदर्शन के लिए दिया गया। खासतौर से बड़े उद्यम खंड के तहत कंपनी को यह सम्मान इंजन और पार्ट्स की श्रेणी में मिला है।

प्रतिष्ठित ईईपीसी इंडिया नेशनल एक्सपोर्ट अवार्ड्स भारत के इंजीनियरिंग निर्यात क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों का सम्मान करते हैं। इसके जरिये नवाचार, उत्कृष्टताऔर विदेशी व्यापार में महत्वपूर्ण योगदान के लिएसम्मान किया जाता है। इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (ईईपीसी) ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इसकार्यक्रम में भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री श्री जितिन प्रसाद, ईईपीसी इंडिया के कार्यकारी निदेशक औरसचिव श्री अधीप मित्रा, ईईपीसी इंडिया के अध्यक्ष श्री पंकज चड्ढा और ईईपीसी इंडिया के क्षेत्रीय अध्यक्ष (एनआर) श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल सहित कई प्रतिष्ठितगणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

टीकेएम को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार फ्री ऑन बोर्ड (एफओबी ) मूल्य जैसे प्रमुख प्रदर्शन मेट्रिक्स के आधार पर उसके प्रमुख प्रदर्शन के लिए मिला है। इसके अलावा, इसमें अर्जित शुद्ध विदेशी मुद्रा और उत्पाद श्रेणी आदि का भी ख्याल रखा जाता है। 2021-22 में, टीकेएम ने इंजन और पार्ट्स के निर्यात में 39% की वृद्धि दर्ज की, जिससे वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में इसकी स्थिति मजबूत हुई। इससे यह पता चलता है कि टीकेएम उच्च गुणवत्ता वाले विनिर्माण, वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता और निरंतरनिर्यात वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए केंद्रित प्रयास कर रहा है।

पुरस्कार प्राप्त करने पर आभार व्यक्त करते हुए टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और वित्त एवं प्रशासन निदेशक श्री जी. शंकर ने कहा, “यह पुरस्कार गुणवत्ता, नवाचार और वैश्विक ऑटोमोटिव निर्यात में भारत की बढ़ती भूमिका में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की प्रतिबद्धता और मजबूत योगदान काप्रमाण है। इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और इस दिशा में वैश्विक प्रतिस्पर्धा को साकार करने के लिए अथक प्रयासों के माध्यम से हमारी निर्यात उपलब्धियों के लिए राष्ट्रीयस्तर पर मान्यता प्राप्त करना वास्तव में हमारे लिए सम्मान की बात है।

हम इस मान्यता के लिए ईईपीसी इंडिया के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं तथा निर्यात पहलों को और मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। इससे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हमारी मजबूत उपस्थिति बढ़ेगी।”

यह सम्मान टीकेएम को ईईपीसी इंडिया दक्षिणी क्षेत्र निर्यात पुरस्कार समारोह में पिछले सम्मान के बाद मिला है, जहां कंपनी को उसके उल्लेखनीय निर्यात प्रदर्शन केलिए सराहना मिली थी। पिछले साल, टीकेएम को दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। ये हैं – 2019-20 के लिए ‘इंजन और टर्बाइन तथा उसके पुर्जे – बड़े उद्यम’ पुरस्कार और 2020-21 के लिए मर्चेंट निर्यातक श्रेणी के तहत शीर्ष निर्यातकों के लिए ‘गोल्ड ट्रॉफी’।

टीकेएम अपनी निर्यात रणनीति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए यह विश्व स्तरीय विनिर्माण क्षमताओं को बेहतर करेगा जिसका मकसद, वैश्विक मंचपर भारत की इंजीनियरिंग क्षमता को समृद्ध करना है। ‘मेक इन इंडिया’ पहल के एक मजबूत समर्थक के रूप में, कंपनी अपने स्थानीयकरण को बढ़ाने, अपनी आपूर्तिश्रृंखला पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने और उच्च गुणवत्ता वाले इंजीनियरिंग उत्पादों के निर्यात में वृद्धि के माध्यम से देश की आर्थिक वृद्धि में योगदान करना जारीरखती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles