टोयोटो किर्लोस्‍कर मोटर ने अगस्‍त में 34,236 यूनिट्स की बिक्री की

0
84

मुंबई। टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर (टीकेएम) ने अपने बिक्री प्रदर्शन की घोषणा की है। कंपनी ने अगस्त में साल दर साल के आधार पर 11% की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने अगस्त 2024 में 30,879 यूनिट्स बेची थी और अगस्त 2025 में 34,236 यूनिट्स की बिक्री की है। इसमें घरेलू बाजार में 29,302 गाडि़यां बेची गई जबकि 4,934 गाडि़यों का निर्यात किया गया।

कंपनी ने कैलेंडर वर्ष के पहले 8 महीने जनवरी-अगस्‍त में साल दर साल के आधार पर 14% की वृद्धि दर्ज की है। जनवरी-अगस्‍त 2024 में कंपनी ने 2,12785 यूनिट्स बेचीं थी जबकि इस साल पहले 8 महीनों में कंपनी ने 2,41,696 यूनिट्स की बिक्री की है।

टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर के सेल्‍स-सर्विस-यूज्‍ड कार बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट वरिंदर वाधवा ने बताया कि, “हमने अगस्त 2025 में 34,236 यूनिट्स बेचीं, जिससे बाजार में हमारी मजबूत मौजूदगी बनी रही और हमें ग्राहकों के हमारे कारों और सेवाओं पर निरंतर भरोसे से प्रोत्साहन मिला। सितंबर पूरे उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण चरण होगा, और हम बाजार के रुझानों पर बारीकी से नजर रखेंगे। टोयोटा में, हमारा ध्यान त्योहारी सीजन के दौरान इनोवेशन और मूल्यवर्धित सेवाओं को पेश करने पर बना रहेगा, ताकि ग्राहकों का उत्साह बढ़े और खरीदारी के निर्णय आसान और अधिक आनंददायक हों।”

अगस्त के महीने में अपनी मेक-इन-इंडिया प्रतिबद्धता को मजबूत करने और निर्यात को बढ़ावा देने के लिए, टीकेएम ने कामाराजार पोर्ट लिमिटेड (केपीएल) के साथ अपने व्‍हारफेज रेट एग्रीमेंट का नवीकरण किया है। 12 लाख से अधिक ग्राहकों के साथ, टोयोटा इनोवा ने भारत में 20 शानदार वर्ष पूरे किए। इस महीने में लोकप्रिय कॉम्पैक्‍ट एसयूवी, अर्बन क्रूज़र टेसर — को नए ब्लूइश ब्लैक एक्सटीरियर कलर में पेश किया गया और सभी वैरिएंट्स में छह एयरबैग्स को स्‍टैण्‍डर्ड रूप में लाया गया। अगस्त में कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल – स्प्रिंट एडिशन लॉन्च किया गया, जो इसकी प्रतिष्ठित लक्जरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सेडान का एक स्पोर्टी और अधिक डायनैमिक अभिव्‍यक्ति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here