जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने शास्त्री नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर चोरी करने वाले एक ट्रैक्टर चोर पृथ्वीराज गुर्जर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक चोरी का ट्रैक्टर मय ट्रॉली बरामद भी किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (अपराध) मनीष अग्रवाल ने बताया कि सीएसटी ने शास्त्री नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर चोरी करने वाले एक ट्रैक्टर चोर पृथ्वीराज गुर्जर (24) निवासी जमवारामगढ़ जिला जयपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक चोरी का ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।