ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार तीनों को मारी टक्कर: हादसे में एक चौदह वर्षीय बच्चे की मौत

0
103

जयपुर। दौलतपुरा थाना इलाके में ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली के टायर के नीचे आने से बाइक सवार एक चौदह वर्षीय लड़के की मौत हो गई। वहीं उसके पिता और साथी को घायल हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कांवटिया अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं सडक दुर्घटना थाना (पश्चिम) पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर चालक को पकड लिया है।

एएसआई फूलचंद बराला ने बताया कि इस हादसे में दौलतपुरा के भेरू खेजड़ा निवासी सुरेश कुमार केचौदह वर्षीय बेटे आदित्य की मौत हो गई। जो अपने पिता सुरेश (38) और साथी हर्षित उर्फ रजत (14) बाइक से तीनों घर से निकले थे। लोहा मंडी पर बेनीवाल चौराहे के पास ओवर स्पीड बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों बाइक सहित रोड पर गिर गए।

ट्रैक्टर-ट्रॉली के टायर के नीचे आने से आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पिता सुरेश और साथी हर्षित घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए कांवटिया हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मृतक आदित्य का कांवटिया हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर ड्राइवर गिर्राज निवासी टोंक को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here