May 13, 2025, 12:17 pm
spot_imgspot_img

ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने वाला गिरोह का सरगना सायर बागरिया गिरफ्तार

जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना सायर बागरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बरामद कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद (आईपीएस) ने बताया कि 18 मार्च को परिवादी रामस्वरूप बैरवा ने थाना शिप्रापथ में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 17 मार्च की रात को उसके दो ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गए। घटना के बाद पुलिस ने करीब 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें तीन आरोपी मोटरसाइकिल से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करते हुए नजर आए।

मोटरसाइकिल भी थी चोरी की

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पहले मानसरोवर थाना क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चुराई, फिर उसी से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।

500 से अधिक सीसीटीवी खंगाल कर मिली सफलता

मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ललित कुमार शर्मा के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य काकडे (आईपीएस) के सुपरविजन में थाना शिप्रापथ के थानाधिकारी राजेंद्र गोदारा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने जयपुर से दूदू तक 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और संदिग्ध मोबाइल नंबरों की टॉवर लोकेशन व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मुख्य आरोपी सायर बागरिया को गिरफ्तार किया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles