चांदपोल बाजार में शराब की दुकान के विरोध में व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने दिया धरना

0
208

जयपुर। चांदपोल बाजार व्यापार मंडल के तत्वावधान में शराब की दुकान खोलने को लेकर स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन जाहिर किया। इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए।

चांदपोल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया की इस दुकान के आसपास सात मंदिर स्थित हैं, जिनमें तीन बालाजी के मंदिर, तीन शिव जी के मंदिर, एक सनी मंदिर है। जहां पर स्थानीय लोग दूर-दूर से भगवान की पूजा करने व शनि महाराज को तेल चढ़ाने आते है। उनका कहना है कि इस दुकान के खुलने से क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी।

उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस दुकान को खोलने की अनुमति न दी जाए। सुभाष गोयल ने सरकार से अनुरोध किया है कि वह इस दुकान को खोलने की अनुमति न दे और क्षेत्र की धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं का सम्मान करे।महामंत्री घनश्याम भूतड़ा ने बताया कि इससे पूर्व भी इसी क्षेत्र में शराब की दुकान थी।

जिसे बड़ी मुश्किलों से बंद कराया था। चांदपोल व्यापार मंडल गत 2 वर्ष से आबकारी विभाग ,कलेक्टर, और पुलिस प्रशासन को पत्र लिख चुका है की मंदिर के आसपास शराब की दुकानों का आवंटन नही करें। व्यापारी और स्थानीय निवासी अभी भी दुकान नंबर 145 के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि इस दुकान को खोलने की अनुमति न दी जाए।

विरोध प्रदर्शन में व्यापार मंडल के ये पदधिकारी हुए शामिल

इस विरोध प्रदर्शन में सुभाष गोयल, अध्यक्ष चांदपोल बाजार व्यापार मंडल एवं जयपुर व्यापार महासंघ ,सुरेश सैनी महामंत्री ,(जयपुर व्यापार महासंघ), अचल जैन, उपाध्यक्ष, कृष्ण अवतार अग्रवाल, उपाध्यक्ष घनश्याम भूतड़ा, महामंत्री राम किशन टेकरीवाल, कोषाध्यक्ष,चांदपोल बाजार व्यापार मंडल- समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों सहित सैकड़ों स्थानीय लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here