जयपुर। शास्त्रीनगर थाना इलाके में दिल्ली से कॉपीराइट एक्ट में कार्रवाई करने जयपुर पहुंची टीम से गुरुवार दोपहर व्यापारी भिड़ गए। व्यापारियों ने टीम के साथ हाथापाई कर डाली। हमले में टीम के चार सदस्य चोटिल हो गए। पुलिस ने मामले में सात आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया।
एडिशनल डीसीपी उत्तर द्वितीय बजरंग सिंह ने बताया कि दिल्ली से एडीजे और एडवोकेट्स की एक टीम कॉपीराइट संबंधित कार्रवाई के लिए गुरुवार को जयपुर में अफसरों के पास पेश हुई थी। कॉपीराइट कार्रवाई के लिए टीम के साथ शास्त्री नगर थाने के जाब्ते को भेजा गया था। सीकर हाउस रोड और उसके आस-पास दुकानों पर कार्रवाई चल रही थी।
कार्रवाई के विरोध में व्यापार मंडल अध्यक्ष सहित व्यापारी इकट्ठा हो गए। व्यापारियों ने इकट्ठा होकर टीम से हाथापाई कर डाली। शास्त्री नगर थाना पुलिस ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया। पुलिस ने मारपीट में घायल हुए टीम के चार सदस्यों को प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर मारपीट करने वाले सात व्यापारियों को राउंडअप किया।
व्यापारियों ने किया थाने का घेराव, पुलिस ने किया तितर-बितर
पुलिस के आरोपियों को पकड़कर थाने लाने पर फिर से व्यापारी इकट्ठा हो गए। मार्केट में मौजूद अपनी दुकानों के शटर बंद कर शास्त्री नगर के थाने के घेराव के लिए पहुंच गए। पकड़े गए साथी व्यापारियों को छुड़ाने को लेकर बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस अफसरों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तुरंत अतिरिक्त पुलिस जाब्ते को मौके पर बुलाया। अतिरिक्त पुलिस जाब्ते ने थाने के बाहर मौजूद लोगों को तितर-बितर किया।
व्यापारियों का आरोप था कि कॉपी राइट की कार्रवाई करने के लिए आई टीम सीधे दुकान में घुस गई। अंदर घुसकर दुकान में रखे सामान को चेक करने लगी। चेकिंग के बारे में पूछने पर आई कार्ड मांगने पर टीम के सदस्य ने एक व्यापारी को थप्पड़ जड़ दिया। कार्रवाई करने आई टीम ने व्यापार का पूरा माहौल ही खराब कर दिया। बिना परिचय दिए ही व्यापारियों से उलझ गए।